Monday, May 11, 2009

लेट आये मदर्स डे पर


यात्रा पर होने के कारण कमजोर नेट कनेक्शन के चलते  मैं लोगों की पोस्टें पढ़ भर पाया हूं। गूगल रीडर में डाउनलोड कर ऑफलाइन पढ़ी हैं। बहुत सी मदर्स डे पर हैं।

मदर्स डे पर आज कहने के लिये मेरे पास भी है। यह है मेरी बिटिया वाणी पाण्डेय की अपने इकलौते १२ घण्टे के हो चुके बालक के साथ तस्वीर:
Mothers Day यह पोस्ट करते समय बालक साढ़े तीन दिन का हो चुका है और रोने-मुस्कराने के सिवाय कोई शब्द बोल नहीं पाया है अब तक। कितना अच्छा होता कि कॉमिक बुक्स में वर्णित कोई मैजिक पेय होता जो पिलाने पर दन्न से बालक को बड़ा और विद्वान बना सकता!

सबसे मगन मेरा दामाद विवेक है। हमेशा कंधों पर दुनिया भर का भार लिये रहता है, पर इस समय उसके मुंह पर स्माइलिंग फेस है! 

वैसे बालक के साथ इण्टेंसिव केयर में आठ-दस नवजात और हैं। एक को तो इस चक्कर में भर्ती कराया गया है कि उसके परिवार में पैदा होते ही बकरी का दूध पिलाने की परम्परा है। उसके चलते बेचारा शिशु मरते मरते बचा!

खैर लेट पोस्ट, दुरुस्त पोस्ट!

(बोकारो से पोस्ट की गयी)


56 comments:

  1. अरे वाह.. बहुत बहुत बधाई आपको..

    कुछ नाम वाम सोचा या नहीं आपने..

    ReplyDelete
  2. बधाई, नाना बनने की..... लड्डु जलेबी बनती है!!

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ नाना बनने पर । बालक का नामकरण जल्दी कर नाम भी बतायें ।

    ReplyDelete
  4. नाना बनने की बहुत-बहुत बधाईयां।

    ReplyDelete
  5. बधाई! इलाहाबाद में बताये नहीं। मिठाई बचा गये। बहुत नाइन्साफ़ी है।

    ReplyDelete
  6. सौ वाणी पांडेय और विव‍ेक पांडेय सहित आप सबों को भी बहुत बहुत बधाई।

    ReplyDelete
  7. अरे! नानाजी बधाई हो बधाई. प्रसन्नता हो रही है...

    ReplyDelete
  8. नानाजी बनने की हार्दिक बधाईयां और नवशिशु को आशीष. अब मिठाई तो वाकई बनती है. कब आजायें?

    रामराम.

    ReplyDelete
  9. नाना बनने की बधाईयाँ ।

    ReplyDelete
  10. नाना बनने की बधाई।
    अच्‍छा हुआ कि कॉमिक्‍स वाला कोई मैजिक पेय नहीं है...नहीं तो आप पिलाकर कहते - अब बड़े हो गए, चलो ब्‍लॉगिंग करते हैं :)

    ReplyDelete
  11. नाना बनाने की बहुत बहुत बधाई!!!!

    चलिए आपकी मानसिक हलचल में एक और विषय शामिल!!
    पुनश्च बधाई!!!

    ReplyDelete
  12. नाना बनाने के बाद की मानसिक स्थितियों पर कुछ जरूर व्यक्त करें !!

    इन्तजार रहेगा!!

    ReplyDelete
  13. अरे वाह आप नाना बन गए...बधाई...ढेर सारी बधाई...अब हम दादा-नाना की श्रेणी में आ गए हैं...बहुत मजे का दौर है ये उम्र का जब एक और पीढी सामने आरही है...
    बच्चे की नानी, वाणी और विवेक को भी ढेरों बधाईयाँ...
    बच्चे की लम्बी और स्वस्थ उम्र की कामना करते हैं.
    नीरज

    ReplyDelete
  14. नाना बनने पर..हार्दिक बधाई .

    ReplyDelete
  15. बधाई आपको और इस अद्भुत अहसास को हमारे साथ बांटने के लिए शुक्रिया.

    ReplyDelete
  16. नाना बनने की बहुत बहुत बधाइयाँ। अब मानसिक हलचल में कुछ बदलाव आने के आसार हैं।
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete
  17. नानाजी को नाना प्रकार की बधाइयां जी। बिटिया को ढेर सी शुभकामनाएं। दामादजी को ढेर सी शुभकामनाएं। और नन्हे बालक को अनंत प्यार। जमाये रहिये।

    ReplyDelete
  18. बधाई हो जी । सोहर गाए जाएं ।
    हम आते हैं इलाहाबाद मिठाई खाने के लिए

    ReplyDelete
  19. अरे वाह .छुटकू मियां !
    नाना बनाने की बहुत बहुत बधाई!!!!

    ReplyDelete
  20. वाणी बिटिया को माँ बनने पर बहुत बहुत बधाइयाँ। जमाई बाबू को तो मगन होना ही है। उन का दूसरा पुनर्जनम जो हुआ है। अभी तीसरे पुनर्जनम की दूरी और तय करनी है जो सब से मुश्किल होती है।
    और आप को व भाभी को नाना-नानी बनने की बहुत बहुत बधाई।
    मुश्किल से आता है यह दिन।

    ReplyDelete
  21. सौ. वाणी पांडेय और विव‍ेक पांडेय जी को लक्ष्मी प्राप्ति पर बधाई और आप सबों को भी इस खुशी के मौके पर सपरिवार यथोचित हार्दिक बधाई.

    चन्द्र मोहन गुप्त

    ReplyDelete
  22. आदरणीय श्री ज्ञानदत्तजी पाण्डेय
    सबसे पहले-आपको नाना बनने का जो सोभाग्य मिला है उसके लिऐ, आपको एवम बिटिया वाणीजी पाण्डेय को इस मदर डे पर मॉ का सम्बोधन मिला है, आप दोनो को, मै और मेरा परिवार हार्दीक शुभकामनाऐ प्रेषित कर रहा है । खुशीयो भरा माहोल मे "नाना" ने "मॉ" पर पोस्ट लिखी भावनाओ मे खुशी का सचार तो लाजमी है ही यह पोस्ट भी आपके खजाने की शान बढाऐगी ऐसा मेरा विश्वास है।

    हे प्रभु यह तेरापन्थ और
    मुम्बई टाईगर
    कि और से
    मगल भावना।

    ReplyDelete
  23. हमारी ओर से भी बधाई स्वीकारें नाना बनने की!

    बच्चा जब बोलेगा तो अवश्य आपको नाना कहेगा पर आप बधाई लेने के लिये ना ना मत कहियेगा।

    ReplyDelete
  24. आदरणीय श्री ज्ञानदत्तजी पाण्डेय
    मॉ के दिन कल तो मैने कुछ आडम्बर नही किया पान्डेजी, पर जब आपके द्वारा सच्चे हर्दय से आज कुछ लिखा गया तो मैने इसका अर्थ निकाला कि मॉ का कोई दिन नही होता मॉ तो ३६५दिन २४ घडी अपने कलेज के लिऐ के टुकडे के लिऐ मर मिटती है, तो क्या हम सिर्फ मॉ को १२ महीनो मे कुछ पल प्रतिकात्मक रुप मे देकेर क्या जताना चाहते है।

    कुछ लाईने मेरे भी दिमाग मे घुम-घाम रही है जी! आपको सुनाना चाहता हु कुछ गलती हो तो अपना बच्चा समझ के क्षमा भी कर देना कोई कि "फादरस डे" भी तो होता ही होगा।
    .............................
    भुलो किसी को भी मगर मॉ-बाप को भुलना नही।
    उपकार अनेक है उनके इस बात को भुलना नही॥

    लाखो कमाते हो भले, मॉ-बाप से ज्यादा नही।
    सेवा बिना सब राखहै मद मे कभी फुलना नही॥

    मिल जाएगा धन तो मगर
    मॉ-बाप किया मिल पाऐगे?

    "डे" मनाकर मॉ-बाप के वर्ण को छोटा करना नही।
    वन डे मैच के चक्कर मे ३६४ डे उन्हे सताना नही॥
    उन परम पावन चरण की चाह कभी भुलना नही॥.
    ............................
    हे प्रभु यह तेरापन्थ और मुम्बई टाईगर कि और से मगल भावना।

    ReplyDelete
  25. नाना बनने की बहुत-बहुत बधाईयां,मदर्स डे पर इतनी खुशी कम लोंगों को मिली होगी .

    ReplyDelete
  26. आपके नाना और श्रीमती पांडे को नानी बन जाने की बधाईयाँ ! नवजात और मां को भी बधाई और स्नेहाशीष !

    ReplyDelete
  27. अरे वाह, मदर्स डे के दिन नाना बन गये आप। आपको बहुत बहुत बधाईयाँ।
    -Zakir Ali ‘Rajnish’
    { Secretary- TSALIIM / SBAI }

    ReplyDelete
  28. नवजात शिशु को अनेकों शुभकामनायें व आशीष. नए नवेले मम्मी पापा और नाना नानी को हार्दिक बधाई.

    ReplyDelete
  29. बधाई भैया.
    वाणी और विवेक को भी बधाई.

    ReplyDelete
  30. बधाई !
    जैसे सबकी वैसे हमारी भी मिठाई उधार रही :-)
    वैसे हमारे एक मित्र हैं ना उनसे कभी पार्टी ली न दी. घर के घर में क्या पार्टी जैसी बात हो जाती है. कुछ वैसे ही आपसे भी क्या पार्टी... पर मिठाई कभी जरूर खा लेंगे.

    ReplyDelete
  31. bahut badhaiyan nana banane par.

    ReplyDelete
  32. हमारी और से भी बधाइयाँ...नाना बनने की

    ReplyDelete
  33. बधाई , दुनिया भर की तमाम खुशियाँ आपके नवासे को मिले

    ReplyDelete
  34. are vaah nanaji...
    jaldi se dibba bhar mithayi parcel kijiye.. :)

    ReplyDelete
  35. बहुत बहुत बधाई आपको.

    ReplyDelete
  36. नानाजी बनने पर आपको ढेर सारी बधाई. बधाई वाणी जी और विवेक जी को भी. पर आप ये खुशखबरी साढे तीन दिन बाद दे रहे हैं. ये बहुत गलत बात है.

    ReplyDelete
  37. नानी की ओर से
    सौ. रीता भाभी जी को
    'नानी' के पद पर
    आरुढ होने के लिये
    "बधाई ! "
    सौ. बिटिया तथा दामाद बाबू तथा नवजात शिशु को ढेरोँ आशिष
    कबूलिये नाना जी :)
    - लावण्या

    ReplyDelete
  38. ‘ज्ञान’ ‘रीता’ हुआ
    जब ‘वाणी’ बनी ‘विवेक’
    पुनि पुनि सब हर्षित मगन
    जब घर आये श्रीगणेश

    बधाई एवं अशेष आशीर्वाद।

    ReplyDelete
  39. हार्दिक बधाईयाँ।

    ReplyDelete
  40. नाना नानी बनने की खूब बधाई...नन्हे मुन्ने और उसके मम्मी पापा को बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ...

    ReplyDelete
  41. नाना को, नानी को, मम्मी को, पापा को, मुन्ने को -सबको बहुत बहुत बधाई!!

    बचपन एन्जॉय करने दिजिये उसे..और आप भी उसका बचपना एन्जॉय करिये. थोड़ा घोड़ा वोड़ा बन कर उसे कहानियाँ सुनाईये..

    बड़ा तो हो ही जायेगा और ज्ञानी भी. आपका नाती जो है. कौनो मैजिक पेय की जरुरत नहीं है.

    ReplyDelete
  42. नाना नानी बनने की खूब बधाई, नन्हे मुन्ने और उसके मम्मी पापा को बधाई और शुभकामनायें

    ReplyDelete
  43. हार्दिक बधाई!
    जी विश्वनाथ

    ReplyDelete
  44. वाह वाह, नाना बनने पर बधाई आपको, और बधाई तो सब को।

    जे का बात हुई जी कि इत्ते से नाती को मैजिक से जल्दी बड़ा होता देखना चाह रहे हो, अभी तो
    उसके बाल्यावस्था का आनंद लेना है आपको। उसके बाद भले ही करेगा वो ब्लॉगिंग।

    मिठाई किधर है …………
    ;)

    ReplyDelete
  45. आप सबको बधाई! और नवागंतुक का इस पृथ्वी पर सुस्वागतम!

    ReplyDelete
  46. इस निराले प्रमोशन पर आपको ढेर सारी बधाइयां।

    ReplyDelete
  47. बहुत बहुत बधाईयाँ आप के घर में सभी को.
    ढेर सारी शुभकामनायें और आशीष आप के नन्हे नाती के लिए.

    ReplyDelete
  48. ज्ञान जी,
    आपको नाना बन्ने की हर्दिक बधाई.
    अनूप जी ने आपकी पिछली पोस्ट में बताया है की वो कुछ दिन में फिर से इलाहबाद पधार रहे है
    आपसे निवेदन है की अगर आपकी मुलाकात व्यक्तिगत न हो और ब्लॉग्गिंग के बारे में विचार विमर्श हो तो उस मीटिंग में मुझे भी सम्मिलित करने की कृपा करियेगा

    आपका वीनस केसरी

    ReplyDelete
  49. ज्ञान जी नाना बनने की आप को और रीटा जी को ढेर सारी बधाई, नयी नवेली माता(वाणी) और मुस्कुराते पिता(विवेक) को ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  50. आपको नाना और आपकी सुपुत्री वाणी जी को माँ बनने की बहुत बधाई।

    बाकी हम तो सोचते यही हैं कि एक ही दिन क्यों मदर्स डे हो! :)

    ReplyDelete
  51. बधाई ! बधाई !! बधाई !!!

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय