Sunday, April 19, 2009

कुछ पुरानी पोस्टें


यह कुछ पुरानी पोस्टें हैं। “मानसिक हलचल” में लेखन विविध प्रकार के हैं। ये तीनों पोस्ट विविध दिशाओं में बहती ठहरी हैं। आप देखने का कष्ट करें।

 
 Photo(164)
 
 aaa 008web
 
 Character
इन्दारा कब उपेक्षित हो गया?

बचपन में गांव का इँदारा (कुआँ) जीवन का केन्द्र होता था. खुरखुन्दे (असली नाम मातादीन) कँहार जब पानी निकालता था तब गडारी पर नीचे-ऊपर आती-जाती रस्सी (लजुरी) संगीत पैदा करती थी. धारी दार नेकर भर पहने उसका गबरू शरीर अब भी मुझे याद है. पता नहीं उसने इँदारे से पानी निकालना कब बंद किया. इँदारा अब इस्तेमाल नही होता.

आगे पढ़ें।

किस्सा पांडे सीताराम सूबेदार और मधुकर उपाध्याय

सीताराम पांडे वास्तव में थे और उन्होंने यह पुस्तक अवधी में लिखी थी, यह मधुकर जी की पुस्तक की प्रस्तावना से स्पष्ट हो जाता है। सन १९१५ में सर गिरिजाशंकर वाजपेयी ने अपने सिविल सेवा के इन्टरव्यू में यह कहा था कि सीताराम पांडे ने यह किताब उनके दादा को दी थी और उन्होने यह किताब पढी है। पर उसके बाद यह पाण्डुलिपि गायब हो गयी और मधुकर जी काफी यत्न कर के भी उसे ढूढ़ नहीं पाये। तब उन्होने इस पुस्तक को अवधी मे पुन: रचने का कार्य किया।

पूरी पोस्ट पढ़ें।

क्रोध पर नियंत्रण कैसे करें?

क्रोध पर नियंत्रण व्यक्ति के विकास का महत्वपूर्ण चरण होना चाहिये. यह कहना सरल है; करना दुरुह. मैं क्रोध की समस्या से सतत जूझता रहता हूं. अभी कुछ दिन पहले क्रोध की एक विस्फोटक स्थिति ने मुझे दो दिन तक किंकर्तव्यविमूढ़ कर दिया था. तब मुझको स्वामी बुधानन्द के वेदांत केसरी में छ्पे लेख स्मरण हो आये जो कभी मैने पढ़े थे. जो लेखन ज्यादा अपील करता है, उसे मैं पावरप्वाइण्ट पर समेटने का यत्न करता हूं।

पूरी पोस्ट पढ़ें।


कण्ट्रोल पैनल में टैग-क्लाउड दिखाने सम्बन्धी टेम्प्लेट परिवर्तन के बारे में तरुण जी की पोस्ट थी। मैं उसके अनुसार तो नहीं कर पाया – तेक्नोराती टैग साइडबार में सही तौर पर अंट नहीं रहे थे और टेम्प्लेट परिवर्तन भी ठीक से काम नहीं कर रहा था। अंतत: मैने इस पोस्ट का प्रयोग कर यह बनाया (साइडबार में उपयोग देखें): Labelsतरुण जी के ब्लॉग से यह विचार अच्छा मिला कि लेबल की लिस्ट लगाने की बजाय क्लाउड लगाना बेहतर लगता है और जगह भी कम लेता है!


23 comments:

  1. अपने तकनीकी दखल को आपने फिर चरितार्थ किया है ! हम तो पहले से ही इम्प्रेस बैठे हैं -नए लोग भी जद में आ जायेंगें !

    ReplyDelete
  2. सब के सब बहुत अच्‍छे आलेख हैं ... पुराने सामग्रियों के लिंक देने के लिए धन्‍यवाद ।

    ReplyDelete
  3. आप तो Geek हुए जा रहे हैं :)

    ReplyDelete
  4. सूची के स्थान पर शब्दों का ढेर ठीक है। जिस को जो चाहे चुन ले।

    ReplyDelete
  5. बहुत कष्‍ट किया लेकिन पोस्‍टें कहीं बहती नहीं दिखीं। सब की सब स्‍थिर हैं। अलबत्‍ता टेबल चकाचक बना है।

    ReplyDelete
  6. इसे ही कहते हैँ "मानस के मोती "
    हँसा जो चाहे चुन लेँ ...
    - लावण्या

    ReplyDelete
  7. तीनों ही पोस्ट बहुत अछे लगे.

    ReplyDelete
  8. कभी कभी पीछे मूड कर देख लेना भी बूरा नहीं है...

    ReplyDelete
  9. तीन अलग रंगों में रंगी हुई पोस्ट[पुरानी] पसंद आईं.

    ReplyDelete
  10. ्पुरानी पोस्टो मे से एक पहले पढ़ चुका था।बाकी पोस्ट पढ़वाने के लिए आभार।

    ReplyDelete
  11. एक तीर से दो शिकार ... तो सुना था पर पांडेय जी ने तो एक ब्लाग पर तीन-चार का शिकार पढा़ दिया:) धन्यवाद जी॥

    ReplyDelete
  12. आज प्रथम बार अचानक ही आपके ब्लाग पर आना हुआ.आपके दिए तीनों लिकं मे से सिर्फ अन्तिम क्रोध पर नियंत्रण वाली ही पोस्ट पढ पाया हूं,बहुत ही उम्दा तरीके से लिखी गई पोस्ट है.अगर समय मिला तो "इन्दारा कब उपेक्षित हो गया" पोस्ट भी पढने की इच्छा है.

    ReplyDelete
  13. अच्छी जानकारी मिली .

    ReplyDelete
  14. इस बहाने तीनों पोस्ट पढ़ लीं . अच्छा लगा.

    ReplyDelete
  15. blog jagat main naya hoon !! aur roz blogs main itna kuch naya hota hai ki poorana nahi padh pate!!

    in teen poorani (old is gold) post padhwane heut dhanyavaad inke bare main comment sam bandhit post main hain !!

    ReplyDelete
  16. तरुण जी के ब्लॉग से यह विचार अच्छा मिला कि लेबल की लिस्ट लगाने की बजाय क्लाउड लगाना बेहतर लगता है और जगह भी कम लेता है!मैं तो कहता हूँ कि वर्डप्रैस पर आ जाईये, ये तकनीकी पंगा लेने की जरूरत के बिना ही बहुत से फोकटी प्लगिन और विजेट मिल जाएँगे ऐसे छोटे मोटे कामों के लिए! :)

    डोमेन तो आपने ले ही लिया है, यानि कि आधा काम तो कर ही चुके हैं! :)

    ReplyDelete
  17. सर यह तो सुपरमार्केट से कम नही सभी एक जगह से प्राप्ती, बहुत खुब सरजी

    ReplyDelete
  18. अच्छा हुआ आपने फिर से पोस्ट कर दिया. मैं इन्हें पह्ले पढ़ने से वंचित रह गया था. पढ़ कर अच्छा लगा. अलबत्ता टेम्प्लेट परिवर्तन वाला मसला अभी पूरा समझ में नहीं आया. फिर से पढना पड़ेगा.

    ReplyDelete
  19. नई पोस्ट तो कल्पनाओं के समुद्र में थपेडे खाने से ही मोती बन कर निकलती है.
    हर नई पोस्ट एक दिन बाद ही पुरानी हो जाती है
    जो जितनी ज्यादा पुरानी उसको याद करने पड़ते हैं इसीलिये वो यादें बन जाती हैं.
    उअदों को याद कर उसमें बह जाना ही उपलब्धियां साबित करवाना है.

    हमने भी आपकी उपलब्धि को पढ़ कर आत्मसात की और आपकी खुशियों में भी हाथ बतायाँ.............

    हूँ न बधाई का पात्र.

    चन्द्र मोहन गुप्त.

    ReplyDelete
  20. जैसे मैंने लगा रखा है, अपने ब्लॉग पर, बांयीं ओर के कॉलम में -क्या आप जानते हैं के तहत, इन राहों से हम गुजर चुके- वैसा एक लिंक लगा लीजिए। हम भी आपकी सरप्राईज़ पोस्टों का आनंद उठा सकेंगे। इस पोस्ट जैसा!

    कहें तो, कोड भेजूँ?

    ReplyDelete
  21. नई पोस्ट तो कल्पनाओं के समुद्र में थपेडे खाने से ही मोती बन कर निकलती है.
    हर नई पोस्ट एक दिन बाद ही पुरानी हो जाती है
    जो जितनी ज्यादा पुरानी उसको याद करने पड़ते हैं इसीलिये वो यादें बन जाती हैं.
    उअदों को याद कर उसमें बह जाना ही उपलब्धियां साबित करवाना है.

    हमने भी आपकी उपलब्धि को पढ़ कर आत्मसात की और आपकी खुशियों में भी हाथ बतायाँ.............

    हूँ न बधाई का पात्र.

    चन्द्र मोहन गुप्त.

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय