Tuesday, February 5, 2008

पाब्लो नेरूदा की एक कविता


पाब्लो नेरूदा की कुल एक कविता पुस्तक मेरे पास है - उनकी हिन्दी में दिनेश कुमार शुक्ल द्वारा अनुदित २३ कविताओं का संग्रह। उसमें से यह कविता मुझे प्रिय है।
शिवकुमार मिश्र और ज्ञानदत्त पाण्डेय का ब्लॉग पर मेरा परिचय है - "हर विषय में प्रश्न करने - उत्तर मिले चाहे न मिले की आदत रखते हैं"। यह कविता उसी आदत के चलते पसंद है!
आखिरकार कब तक?


आखिरकार कितना जी पाता है आदमी?

हजार दिन कि एक दिन?

सिर्फ़ एक सप्ताह या कि सदियों तक?

मरते वख्त कितना समय लेता है आदमी?

’हमेशा के लिये’ आखिर इसके मानी क्या हैं?

 

इसी झंझट में डूबा हुआ मैं

जुट जाता हूं उलझन सुलझाने में

 

तलाशा मैने ज्ञानी पुरोहितों को

पूजा ऋचा के बाद मैने उनकी भी सेवा की

टुकुर टुकुर ताकता रहा उन्हें जब

वह जाते थे मिलने

खुदा और शैतान से

 

ऊब गये वह सब भी मेरी जिज्ञासा से

दरअस्ल खुद भी वह

जानते थे कितना कम

पार कर दुनियां जहान घर लौटा मै

बहुत-बहुत ज्यादा बुढ़ाया हुआ

अब मैं किसी से कुछ नहीं पूछता

और दिन ब दिन 

मेरा ज्ञान छीजता जाता है।
उनमें और तहसीलदार में फर्क ही क्या था?

 

दौरान तहकीकात मिला

डाक्टरों से भी मैं

डाक्टर जो हाथ में नश्तर संभाले

दवाओं की गंध में रचे बसे

किस कदर व्यस्त थे

किस्सा कोताह बातों से उनकी

निचोड़ यह निकला –

समस्या यह नहीं कि बीमारी

के कीटाणु नष्ट कैसे किये जायें –

वह तो मनों और टनों रोज

मरते ही रहते हैं – असल यह

समस्या है कि

दो चार जो

बच निकलते हैं उनमें

बच निकलने की खब्त

पैदा कैसे हो जाती है?

 

तो साहब मुझे

ऐसी अचकचाहट में छोड़ गये

बेटे धन्वन्तरि के

घबराकर मैने तलाश शुरू की

कब्र खोदने वालों की

मैं नदियों के तट पर

घूमा शमसानों में

जहां शाप ग्रस्त सम्राटों का

दाह-कर्म होता था

जहां हैजा हजम कर जाता था

पूरे के पूरे शहर

तो ऐसे क्रिया कर्मों के ’विशेषज्ञों’ से

पटे पड़े थे पूरे के पूरे समुद्र तट

पूरे के पूरे देश

 

मिलते ही मौका मैने छोड़ी

सवालों की झड़ी उनपर

प्रत्युत्तर में

वे मेरा ही दाहकर्म करने पर

आमादा हो उठे

और सच पूछो तो उन्हें बस यही

सिर्फ इतना ही, आता था

 

और मेरे अपने देश में

शराबनोशी के संजीदा दौर में

समझदार लोगों ने मुझको

जवाब दिया:

’कोई अच्छी सी औरत तलाश लो

आदमी बनो

और छोड़ो यह बचकानापन’

 

लोगों को इतना खुश

मैने कभी नहीं देखा था

जिन्दगी और मौत के नाम

जाम छलकाते हुये

गाते हुये

इतने

इतने विकराल व्याभिचारी!

 

पार कर दुनियां जहान घर लौटा मैं

बहुत-बहुत ज्यादा बुढ़ाया हुआ

अब मैं किसी से कुछ नहीं पूछता

और दिन ब दिन

मेरा ज्ञान छीजता जाता है।


(पाब्लो नेरूदा की कविता, अनुवादक दिनेश कुमार शुक्ल| उक्त चित्र वाली पुस्तक को अनामिका प्रकाशन, इलाहाबाद ने प्रकाशित किया है।)


12 comments:

  1. कविता पढ़ाने का धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. चलिये आपके बहाने हमने भी पढ़ ली जी यह कविता. अब हम भी कुछ कोट कर सकते हैं कहीं. धन्यवाद.

    ReplyDelete
  3. संसार की सच्चाई बयान करती कविता।

    ReplyDelete
  4. कविता तो बेहतरीन है, अनुवाद भी कम बेहतरीन नहीं है।
    जमाये रहिये।

    ReplyDelete
  5. अच्छी कविता!!
    शुक्रिया!

    ReplyDelete
  6. गहरे भाव है। धन्यवाद सुबह-सुबह इसे पढवाने के लिये।

    ReplyDelete
  7. जैसा कि नेरूदा की कवितायें होती हैं. उम्दा! बहुत उम्दा! बड़े कवि की खासियत ही यह होती है कि वह देस-काल से परे जाता है. इस कविता में लगता ही नहीं कि यह भारत का कोई महाकवि नहीं लिख रहा है.

    ReplyDelete
  8. ऊब गये वह सब भी मेरी जिज्ञासा से
    दरअस्ल खुद भी वह
    जानते थे कितना कम
    उनमें और तहसीलदार में
    फर्क ही क्या था?
    वाह वा...बहुत खूब ज्ञान भईया. आप के ब्लॉग पर इतनी सुंदर कविता पढ़ना एक सुखद अनुभव है...आनंद आ गया.
    नीरज

    ReplyDelete
  9. "डाक्टर जो हाथ में नश्तर संभाले

    दवाओं की गंध में रचे बसे

    किस कदर व्यस्त थे

    किस्सा कोताह बातों से उनकी

    निचोड़ यह निकला –

    समस्या यह नहीं कि बीमारी

    के कीटाणु नष्ट कैसे किये जायें –

    वह तो मनों और टनों रोज

    मरते ही रहते हैं – असल यह

    समस्या है कि

    दो चार जो

    बच निकलते हैं उनमें

    बच निकलने की खब्त

    पैदा कैसे हो जाती है? "

    नेरुदा खांटी जनता के कवि थे . हर तरह से उनके अपने कवि . वे कहते थे कि 'शुद्ध कवि बर्फ़ पर औंधे मुंह गिरेंगे' . अच्छी लगी उनकी यह कविता .

    ReplyDelete
  10. Bhai ji,Bhaav to lajawaab hain.Par yah sochkar ki kavita padh rahe hain thode maayoos ho gaye.

    ReplyDelete
  11. http://hi.literature.wikia.com/wiki/%E0%A4%A6%E0%A5%8B%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A4%B0_%E0%A4%95%E0%A5%87_%E0%A4%85%E0%A4%B2%E0%A4%B8%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%87_%E0%A4%AA%E0%A4%B2_/_%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B2%E0%A5%8B_%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A4%BE
    www.kavitakosh.org pe meri Pablo Neruda ki anudit Rachna bhee dekhiyega -
    Ye kavita bhee pasand aayee -
    Pablo Neruda recieved NOBLE Prize for literature because of his vision and expression --

    ReplyDelete
  12. डा० अरविंद मिश्र जी आपके ब्लॉग के बारे में सुना था। आज जब आपके ब्लॉग को देखा, तो अभिभूत हो गया। आपका टेस्ट, आपकी सोच लाजवाब है। मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई।

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय