अनाधिकृत निर्माण बचाने के लिये मंदिर और राज कर रही पार्टी का ध्वज बहुत काम के हैं। आप में इस प्रकार के काम करने की ढ़िठाई पहली शर्त है। आप जरा नीचे चित्र मेयह इमारत देखें। दो मंजिला और बरसाती की निर्माण की अनुमति के स्थान पर यहां चार मंजिलें और बरसाती खड़ी हैं।
इस पोस्ट का यह जोहो राइटर मुझे विण्डोज लाइव राइटर से ज्यादा काम का लग रहा है।
निर्माण तो हो गया, पर वह स्थायी रहे - इसके लिये कगूरे पर एक मंदिर बना दिया गया है। जिससे कोई अगर अवैध निर्माण तोड़े तो पहले मन्दिर तोड़ना पड़े और धार्मिक मामला बन जाये। कोई सरकार इस पचड़े में पड़ना नहीं चाहेगी। दूसरे उसपर राज कर रहे दल का झण्डा भी फहरा दिया जाये - जिससे निर्माण पोलिटिकली करेक्ट दिखाई दे।
मैं यहां जिस इमारत का चित्र दे रहा हूं वह तो चिर्कुट स्तर का अनाधिकृत निर्माण है। पर यही हथकण्डे और यही मानसिकता हाई-फाई स्तर के अवैध निर्माण और जमीन दाब अभियानों में काम में लाये जाते हैं। बस आपमें अव्वल दर्जे की ढ़िठाई के साथ साथ खुला खेल खेलने के लिये पारंगत होना, लोकल स्तर की अच्छी पोलिटिकल नेटवर्किंग और (ऑफकोर्स) दृढ़ इच्छा शक्ति होनी चाहिये।
अवैध मंजिलों के साथ मकान निर्माण |
अवैध निर्माण को बचाने के लिये लाल वृत्त में मंदिर और नीले वृत्त में राज कर रहे दल का झण्डा |
इस पोस्ट को लिखने में प्रयुक्त यह जोहो राइटर मुझे विण्डोज लाइव राइटर से ज्यादा काम का लग रहा है। एक तो ब्लॉगस्पॉट पर पोस्टिंग स्वीकार न करने का झंझट नहीं आ रहा जो विण्डोज लाइवराइटर से बार बार हो रहा था। दूसरे; कम्यूटरों पर गूगल गीयर उपलब्ध होने से पोस्ट एक से दूसरे कम्प्यूटर पर ऑफलाइन आसानी से एडिट कर सकता हूं। और अगर गूगल गीयर न भी हो तो भी इसका ऑनलाइन एडीटर, blogger.com के एडीटर से कहीं ज्यादा फीचर्स वाला है। अभी तो मैं इसमे उपलब्ध फीचर्स के प्रयोग (experiment) कर रहा हूं। ऊपर आप देख सकते हैं - टेबल, चित्र और पुलकोट के प्रयोग।
मेरे "जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले..." के सस्वर पाठ को सुन कर भरतलाल का मेरी मां से सन्दर्भ पुष्टिकरण संवाद - "ई उहई अहइ न दादी? जब सीरियलवा में रमणवा कैलास उठावत रहा। सिवजी अंगुठवा से चाप देहेन। रमणवा जब ओमे चपाइग त मारि लट्ट-पट्ट-कपट-झपट्ट गावइ लाग?" (दादी यह वही है न? जब टीवी सीरियल में रावण कैलाश पर्वत उठा रहा था। शिवजी ने उसे रोकने के लिये अपने अंगूठे से दबा दिया। जब रावण उसमें दब गया तब खूब लट्ट-पट्ट-कपट-झपट्ट गाने लगा?) उल्लेखनीय है कि यह रावण विरचित शिव ताण्डव स्तोत्र है। किसी सीरियल में भरतलाल ने रावण को यह स्तोत्र गाते देखा होगा कभी। वह संदर्भ बताने का यह विशुद्ध भरतलाली अन्दाज था।
मेरे "जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावितस्थले..." के सस्वर पाठ को सुन कर भरतलाल का मेरी मां से सन्दर्भ पुष्टिकरण संवाद - "ई उहई अहइ न दादी? जब सीरियलवा में रमणवा कैलास उठावत रहा। सिवजी अंगुठवा से चाप देहेन। रमणवा जब ओमे चपाइग त मारि लट्ट-पट्ट-कपट-झपट्ट गावइ लाग?" (दादी यह वही है न? जब टीवी सीरियल में रावण कैलाश पर्वत उठा रहा था। शिवजी ने उसे रोकने के लिये अपने अंगूठे से दबा दिया। जब रावण उसमें दब गया तब खूब लट्ट-पट्ट-कपट-झपट्ट गाने लगा?) उल्लेखनीय है कि यह रावण विरचित शिव ताण्डव स्तोत्र है। किसी सीरियल में भरतलाल ने रावण को यह स्तोत्र गाते देखा होगा कभी। वह संदर्भ बताने का यह विशुद्ध भरतलाली अन्दाज था।
पार्टी और पार्टियों के झंडों के ही भरोसे तो आधी मुंबई झुग्गी बनी हुई है। औ जब झुग्गी हटती है तो फ्लैट मिल जाता है। अगली जगह झुग्गी बन जाती है।
ReplyDeleteकोटा में तो यह खूब होता है। देखते देखते मन्दिरों की संख्या बेतरतीब बढ़ गई है।
ReplyDeleteये जोहो राइटर ऑफ लाइन काम नहीं करता क्या?
दिल्ल में यदि अनधिकृत निर्माण की इच्छा हो तो क्या उपाय है। कृपया मार्ग दर्शन करने का कष्ट करें।
ReplyDeleteयानि कि सारी पार्टियों के झंडे लेकर रख लो, जिसका डंका बज रहा हैं उसका झंडा चेप दो छत पर फिर गाओ झंडा ऊंचा रहे हमारा। क्या कमाल है :(
ReplyDelete@ दिनेश राय द्विवेदी >ये जोहो राइटर ऑफ लाइन काम नहीं करता क्या?
ReplyDeleteअगर आपके कम्प्यूटर पर गूगल गीयर इन्स्टॉल है तो आप बेसिक काम जैसे फोटो लोड करने का ऑनलाइन और अन्य सारा काम ऑफलाइन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त writer.zoho.com से अपनी पोस्ट कहीं से भी देख एडिट कर सकते हैं।
अनाधिकृत निर्माण को स्थाई बनाने का सबसे आसान और सरल तरीका है ।
ReplyDeleteबधाई हो जी लगे हाथो आप ने मकान बना ही लिया बताने के लिये धन्यवाद,हम भी ट्राई मारते है..पर हमे काग्रेस का झंडा लगाना पडेगा..नीले वाले पर तो यहा नीव भी खुद जायेगी..:)
ReplyDeleteदृढ़ इच्छा शक्ति -बस इतना ही काफी है फिर नेटवर्किंग तो खुद ब खुद हो जायेगी. सब लाईन लगाये चले आयेंगे. :)
ReplyDeleteएक तरीका और है। बिल्डिंग पर लिखवा दें, बमबम टाइम्स मुख्य कार्यालय प्रेस।
ReplyDeleteप्रेस को भी आम तौर पर नहीं छेड़ा जाता।
वरना इल्लीगल तो छोड़िये लीगल निर्माण भी नहीं हो सकता। राष्ट्र निर्माण इसे ही तो कहते हैं। पालिटिकिल पार्टी, मंदिर और प्रेस ये अवैध निर्माण के तीन खास खंभे हैं।
वैसे मुझे तो सबसे बड़ा अवैध निर्माण नेता लगते हैं। पर क्या किया जा सकता है।
आपके इस पोस्ट से मुझे अपने एक पोस्ट का मसाला मिल गया है जो इस पोस्ट पर मैं टिप्पणी के रूप में लिख रहा था.. मेरे जीवन का वो मजेदार घटना आप मेरे ब्लौग पर 1-2 रोज में पढ लिजीयेगा.. :)
ReplyDeleteहम साँझा प्रयास में विश्वास करते है, पंगेबाज जमीन पर घेरा डालेंगे, हम मन्दीर बनायेंगे, उडन तशतरी भवन निर्माण करेगी :)
ReplyDeleteयह तो थी मजाक की बात.
वैसे कानून का भय नहीं और भूजबल का बोलबाला इस के लिए जिम्मेदार है.
काश ऐसे मन्दिर उन पुराने वृक्षो के नीचे बनाये जाते जो विकास के नाम पर काटे जाने वाले है।
ReplyDeleteअरुण जी के साथ साथ हमारी भी बधाई टिका लें.
ReplyDeleteदेवी-देवता के नाम पर सब कुछ मुमकिन है।
ReplyDeleteकम से कम इस मामले में तो सारा देश एक सा है !
ReplyDeleteये झंडे का फंडा भौत अच्छा है लेकिन हमारे मप्र में लोग इससे दो कदम और आगे है, हमारे अख़बार का ही फोटोग्राफर एक फोटो लेकर आया था जिसमें एक पुरी इमारत ही पार्टी विशेष के रंग में रंगी थी.
ReplyDeleteभईया
ReplyDeleteआज कल आप और शिव कुछ jayada ही nidar नहीं हो गए हैं ? वो महाराष्ट्र की एक पार्टी से panga ले रहे है और आप avaidhya निर्माण करने वालों की पोल khol रहे हैं...इश्वर आप दोनों को बुरे लोगों की buri nazron से bachaaye ...
neeraj
भाई जहाँ विवाद हो या कब्जा करना हो वहां एक मन्दिर बना दो .आजकल यही तो रहा है
ReplyDeleteआपने जो तरकीब/तिकडम बताई है इसके द्वारा आज हिन्दुस्तान में कुछ भी किया जा सकता है.
ReplyDelete