Friday, November 27, 2009

मां के साथ छूट

स दिन हीरालाल ने मेरे सामने स्ट्रिप्टीज की। कपड़े उतार एक लंगोट भर में दन्न से गंगाजी में डुबकी लगाई – जय गंगे गोदावरी! 

Liberty with Gangesगोदावरी? मुझे यकीन है कि हीरालाल ने गोदावरी न देखी होगी। पर हिन्दू साइके में गंगा-गोदावरी-कावेरी-नर्मदा गहरे में हैं। यह निरक्षर गंगाजी से पढ़े लिखों की तरह छद्म नहीं, तह से स्नेह करता है। खेती में यूरिया का प्रयोग कर वह पर्यावरण का नुकसान जरूर करेगा – पर अनजाने में। अगर उसे पता चल जाये कि गंगाजी इससे मर जायेंगी, तो शायद वह नहीं करेगा।

पर पढ़े लिखे जानबूझ कर क्रूरता दिखाते हैं। उस दिन राजीव ओझा जी ने बड़े वीभत्स फोटो भेजे थे समुद्र तट के, जिसमें डेनमार्क के कसाई लोगों ने बहुत सी डॉल्फिने मार डाली थीं, मौज मजे के लिये और समुद का जल लाल हो गया था। बर्बर! अलकायदात्मक बर्बर!

Denmark Killersकल हीरालाल और उनकी गोल के लोग गंगाजी की तट की कटान से परेशान दीखे। कटान के चलते खेती नहीं कर पा रहे हैं। कुछ लोगों ने बीच में उग आये टापुओं पर खेती शुरू की है, पर बकौल चिरंजीलाल उसमें रिस्क है – माघ मेला में एंह दाईं कुम्भी बा। एन्हने छोड़िहीं कानपुर क लाल पानी, भगतन के नहवावई बरे। ऊ केतना टापू काटे, का कहा जाये! (माघ मेला में इस बार कुम्भी – १२ साल के चक्र का एक चौथाई पूरा होना – है। उसमें ये जल छोड़ने वाले कानपुर का लाल पानी छोड़ेंगे, भक्तों को नहलाने के लिये। लाल और दूषित जल! वह टापुओं को कितना काटेगा, अभी क्या कहा जाये!)

हीरालाल कटान की बालू को खोद कर समतल बना अपने स्नान के लिये प्लेटफार्म की व्यवस्था कर रहे थे। बुदबुदाते भी जा रहे थे – मरिन, नास कई दिहिन यहं दाईं गंगा माई (मारा सत्यानाश कर दिया इस बार गंगा माई ने।)

मैं रुका नहीं हीरालाल का स्नान-डुबकी देखने को। पर डुबकी लगाते समय जरूर कहा होगा -  जय गंगे गोदावरी!

अपनी मां के  साथ छूट नहीं लेंगे ये केवट तो किससे लेंगे! 


मेरी गंगा सफाई टीम के सबसे उत्साही सदस्य हैं बच्चे। पिछले रविवार वे ही ज्यादा थे। फोटो लेने लगा तो सब एक साथ सिमट आये। उनको देखिये -

Young Team


32 comments:

  1. सही ही तो है-अपनी मां के साथ छूट नहीं लेंगे ये केवट तो किससे लेंगे! -जय गंगे गोदावरी!!


    राजीव ओझा जी की भेजी तस्वीरें बहुत समय तक मन उद्वेलित करती रहीं..क्या हो गया है मानवता को!!

    ReplyDelete
  2. गंगा जी की भवतारिणी आत्मा सब कुछ स्वीकृत करती है शायद ।
    गंगा जी का अविरल प्रवाह शायद आपके चिन्तन में उतर गया है । अविरल बहता गंगा-चिंतन ! आभार ।

    ReplyDelete
  3. डाल्फिनों की हत्या से लाल हुआ समुद्र जल ...भयावह ...मगर इंसानों के खून से लाल हुई जमीन से भी जिनका जी नहीं पसीजता ...उन्हें क्या ...!!

    ReplyDelete
  4. हाँ; माँ तो माँ है..डेनमार्क वाले ईमेल मेरे पास भी आयी थी, मुझे सहसा विशवास ही नहीं हुआ..निस्संदेह "अल-कायदात्मक ढंग..!

    ReplyDelete
  5. किसी ने सच ही टिप्पणी की थी कि अगर आप गाँव में रहने लगे तो राग दरबारी जैसे कई चरित्र उभर आएँगे।

    @ माघ मेला में इस बार कुम्भी – १२ साल के चक्र का एक चौथाई पूरा होना – है। उसमें ये जल छोड़ने वाले कानपुर का लाल पानी छोड़ेंगे, भक्तों को नहलाने के लिये। लाल और दूषित जल! वह टापुओं को कितना काटेगा

    यह वाक्य दिखाता है आप की डूब को !

    ReplyDelete
  6. जिन से आप असीम प्रेम करेंगे उन से ही शिकायतें भी करेंगे।

    ReplyDelete
  7. लिखना तो है पर क्या कहूँ.. ? आपके यहाँ लोग पर्सनल हो जाते है,.

    ReplyDelete
  8. मुझे तो हीरालाल से बढ़कर ज्ञानदत्त जी के अंतर्मन को समझते रहने में खासी रूचि है -कितने ही प्रोजेक्टों में एक यह भी मेरा प्रोजेक्ट है जो लंबा चलेगा!

    ReplyDelete
  9. "यह निरक्षर गंगाजी से पढ़े लिखों की तरह छद्म नहीं, तह से स्नेह करता है।"

    निरक्षर है न, इसीलिये गंगा जी से तह से स्नेह करता है। यदि उसने भी विदेशी शिक्षानीति पर आधारित शिक्षा ग्रहण की होती तो छद्म ही करता।

    ReplyDelete
  10. वाकई झकझोर रहे हैं...

    ReplyDelete
  11. बहुत सुन्दर गंगा स्नेह आपका !!

    ReplyDelete
  12. गंगा के तट पर नन्हे बड़े अच्छे लगे ....दोहन तो खैर रुकने से रहा

    ReplyDelete
  13. बहुत दिल से पोस्ट लिखी है आपने...तभी दिल को छू गयी...बहुत से कोट करने वाले वाक्य डाल दिए हैं आपने जिन्हें मैंने नोट कर लिया है...कभी काम आयेंगे...हिरा लाल जी को मेरी और से भी राम राम कहियेगा...और आपका गंगा तट सफाई अभियान तो कमाल का है...चलता रहे यूँ ही ...सतत...
    नीरज

    ReplyDelete
  14. सार्थक शब्दों के साथ अच्छी रचना, अभिनंदन।

    ReplyDelete
  15. ganga tat safai abhyan ke liye shubhkamna aur nanhe yuvao ko dher sara ashirwad .
    nirkshar bhi ab bhole nahi rhe .

    ReplyDelete
  16. गंगा तो हमारी आत्मा मे रच बस गई हकीकत है. पर अंजाने में जो कुछ होरहा है उसको समय रहते ही रोकना होगा.

    निजी व्यस्तता के चलते पिछले काफ़ी दिनों से आपको पढ नही पाया हूं. पिछला पढकर अपडेट होना पडेगा तब कुछ समझ पाऊंगा.

    रामराम.

    ReplyDelete
  17. देव !
    किसी भी तरफ आँख उठा कर देखने पर
    यह बात सहज ही ध्यान खींचती है कि
    समस्याओं में '' सो काल्ड '' बुद्धिजीवी
    कितना ज्यादा शामिल हैं | इन्हें न तो दुनिया से
    मोहब्बत है और न ही ' खौफ-ए-खुदा ' | ऐसे
    में आपकी पंक्ति खासी अहमियत रखती है ---
    '' यह निरक्षर गंगाजी से पढ़े लिखों की तरह
    छद्म नहीं, तह से स्नेह करता है ''
    आभार ... ...

    ReplyDelete
  18. गंगा दत्त पान्डेय ही न कहने लगे आप से लोग

    ReplyDelete
  19. जैसे अपनी मैया से हम लड़ लेते हैं निःसंकोच .....वैसे यह उनका भी विशेषाधिकार है प्रेम से भरा !!

    बाकी यह बच्चे बड़े होकर किसी ज्ञान दत्त से अधिक ही गंगा सेवक बनेगे ........ इसमें किसी और को हो तो हो मुझे तो कोई संदेह नहीं है?

    ReplyDelete
  20. यह बच्चे अभी से सफ़ाई की महानता समझने लगे, बडे हो कर यह हमारी तरह से गंद नही डाले गे, आप बहुत अच्छा कर रहे है.

    ReplyDelete
  21. गंगा सफाई टीम के यही तो सबसे महत्वपूर्ण अवयब हैं...कल गंगा इन्हीं की है...

    ReplyDelete
  22. आपका गंगा सफाई अभियान आंदोलन बनता दिख रहा है. शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  23. जिस जल से प्यास बुझाई
    इन सबकी युगों तक
    सींचा इनके खेतों और वनों को
    और धो दिये पाप
    शरीर के साथ साथ
    आज भर दिया उसीको
    जहर से और देखा भी नहीं मुड़कर

    ReplyDelete
  24. हर-हर गंगे...!!!
    नितान्त गंगास्नानात्मक पोस्ट...। मन निर्मल हो गया डुबकी लगाकर।

    ReplyDelete
  25. जय गंगे गोदावरी

    ReplyDelete
  26. आप गंगा के करीब रहते है गंगा की सफाई के लिए अपने स्तर से जो भी आप कर रहे है वह प्रंशसनीय है। क्या आप मेरे ब्लाग से जुडना पसन्द करेगे।
    गंगा के करीब http://sunitakhatri.blogspot.com

    ReplyDelete
  27. आप गंगा के करीब रहते है गंगा की सफाई के लिए अपने स्तर से जो भी आप कर रहे है वह प्रंशसनीय है। क्या आप मेरे ब्लाग से जुडना पसन्द करेगे।
    गंगा के करीब http://sunitakhatri.blogspot.com

    ReplyDelete
  28. आपका गंगा सफाई अभियान आंदोलन बनता दिख रहा है. शुभकामनायें.

    ReplyDelete
  29. बहुत दिल से पोस्ट लिखी है आपने...तभी दिल को छू गयी...बहुत से कोट करने वाले वाक्य डाल दिए हैं आपने जिन्हें मैंने नोट कर लिया है...कभी काम आयेंगे...हिरा लाल जी को मेरी और से भी राम राम कहियेगा...और आपका गंगा तट सफाई अभियान तो कमाल का है...चलता रहे यूँ ही ...सतत...
    नीरज

    ReplyDelete
  30. बहुत सुन्दर गंगा स्नेह आपका !!

    ReplyDelete
  31. जिन से आप असीम प्रेम करेंगे उन से ही शिकायतें भी करेंगे।

    ReplyDelete
  32. किसी ने सच ही टिप्पणी की थी कि अगर आप गाँव में रहने लगे तो राग दरबारी जैसे कई चरित्र उभर आएँगे।

    @ माघ मेला में इस बार कुम्भी – १२ साल के चक्र का एक चौथाई पूरा होना – है। उसमें ये जल छोड़ने वाले कानपुर का लाल पानी छोड़ेंगे, भक्तों को नहलाने के लिये। लाल और दूषित जल! वह टापुओं को कितना काटेगा

    यह वाक्य दिखाता है आप की डूब को !

    ReplyDelete

आपको टिप्पणी करने के लिये अग्रिम धन्यवाद|

हिन्दी या अंग्रेजी में टिप्पणियों का स्वागत है|
--- सादर, ज्ञानदत्त पाण्डेय